Telegram Group

Teaching & Govt Job Telegram Group

Population Of India - भारत की जनसंख्या कितनी है ? india News

WORLD'S Most Populated countries 

Population of India: भारत देश अब दुनिया की सबसे ज्यादा आबादी वाला देश बन गया है. इससे पहले पूरे विश्व में चीन सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला देश था. लेकिन अब चीन की तुलना में भारत की जनसंख्या 2.9 मिलियन यानि की 29 लाख ज्यादा हो गई है. 1950 के बाद से पहला मौका है जब भारत ने जनसंख्या के मामले में चीन को पीछे छोड़ा है.


दुनिया की सबसे ज्यादा आबादी वाला देश बन गया है 

the most populous country in the world ; 


संयुक्त राष्ट्र के वर्ल्ड पॉपुलेशन डैशबोर्ड के अनुमान के अनुसार भारत की आबादी अब 1.4286 अरब हो गई है. जबकि चीन की आबादी 1.4257 है. इस हिसाब से भारत की आबादी उससे ज्यादा है. देश में हर 10 साल पर जनगणना की जाती है. अंतिम बार 2011 में जनगणना की गई थी. 2021 में कोरोना की वजह से जनगणना संभव नहीं हो पाई थी. ऐसे में संयुक्त राष्ट्र ने अनुमान लगाया है कि भारत की आबादी दुनिया में सबसे ज्यादा हो गई है. इसके अलावा दुनिया की सबसे ज्यादा आबादी वाले देश कौन हैं जानते हैं.


जनसंख्या रिपोर्ट के आंकड़े :–

Population report statistics 

UNFPA के अनुसार भारत की कुल आबादी में 25 प्रतिशत जनसंख्या 0 से 14 साल तक की है. जबकि 18 प्रतिशत 10 से 19 साल के लोगों की है. इसके अलावा 26 प्रतिशत जनसंख्या 10 से 24 साल के लोगों की है. इसके अलावा 68 प्रतिशत जनसंख्या 15 से 64 साल के लोगों की है और 65 साल के ऊपर 7 प्रतिशत जनसंख्या हैं.



चीन के आंकड़े : Chine Population statistics

इस रिपोर्ट के जारी होने के पहले चीन दुनिया की सबसे ज्यादा आबादी वाला देश था. चीन की आबादी 0 से 14 साल के बीच 17 प्रतिशत है. जबकि 10 से 19 साल के बीच 12 प्रतिशत है. इसके अलावा 10 से 24 साल के बीच 18 प्रतिशत है और 15 से 69 से 64 साल के बीच 69 प्रतिशत है और 65 साल के ऊपर 14 प्रतिशत आबादी है.


सबसे ज्यादा आबादी वाले देश  

world's most populous country  

चीन को पीछ छोड़कर भारत दुनिया की सबसे ज्यादा आबादी वाला देश बन गया है. भारत की जनसंख्या इस समय 1.4286 अरब हो गई है.


चीन 

अब चीन दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा आबादी वाला देश है. चीन की आबादी इस समय 1.4257 हो गई है. 



संयुक्त राष्ट्र अमेरिका 

भारत और चीन के बाद आबादी के मामले में सबसे दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा देश संयुक्त राष्ट्र अमेरिका है. 2021 के अनुसार इसकी आबादी 33.19 करोड़ है.



इंडोनेशिया 

दुनिया की सर्वाधिक आबादी वाले देशों में इंडोनेशिया की जनसंख्या चौथे नंबर पर है. 2021 के आंकड़ों के अनुसार इंडोनेशिया की आबादी 27.38 करोड़ है.



पाकिस्तान

दुनिया की सबसे ज्यादा आबादी वाले देशों में पड़ोसी देश पाकिस्तान भी शामिल है. पाकिस्तान दुनिया का पांचवा सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला देश है. 2021 के आंकड़ों के अनुसार पाकिस्तान की जनसंख्या 23.14 करोड़ है.



Ads Right 1

Ads Right 2

в