Telegram Group

Teaching & Govt Job Telegram Group

UP Constable Bharti 2024 Paper Leak : यूपी कांस्टेबल भर्ती का पेपर लीक? क्या है सच्चाई? UPPRPB ने बताया

UP Constable Bharti 2024 Paper Leak: उत्तर प्रदेश पुलिस में 60244 कांस्टेबलों भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन कराया जा रहा है. यूपी एवं अन्य प्रदेश के तकरीबन 48 लाख उम्मीदवार कांस्टेबल बनने के लिए इस भर्ती परीक्षा में बैठ रहे हैं. परीक्षा को लेकर शरारती तत्व भी सक्रिय हो गए हैं, जो चीटिंग अथवा अनुचित माध्यम से युवाओं को ठगने का प्रयास कर रहे हैं. यूपी पुलिस ने ऐसे कई सॉल्वर गिरोह को पकड़ा है, जो फर्जीवाड़े में संलिप्त थे. वहीं अब यह भी खबर फैलाई जा रही है कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक हो गया है.

UP Constable Bharti 2024 Paper Leak

UP Constable Bharti Paper Leak 2024

 🔺
सोशल मीडिया में शनिवार शाम से ही कई यूजर ये दावा करने लगे कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया है. इसे लेकर कई स्क्रीनशॉट भी शेयर किए जा रहे हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने इसे लेकर अहम जानकारी साझा करते हुए मामले की सच्चाई बताई है. यूपीपीआरपीबी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि पेपर लीक के सभी दावे फर्जी हैं, एवं इसका भ्रम सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा है. बोर्ड का कहना है कि परीक्षा सुचारू रूप से जारी है, युवा ऐसी किसी भी गलत जानकारी पर ध्यान न दें.

UP Constable Bharti 2024 Paper Leak

 🔺
यूपीपीआरपीबी ने अपनी पोस्ट में लिखा कि, ”प्रारंभिक जांच में पाया गया कि अराजक तत्वों द्वारा ठगी के लिए Telegram की Edit सुविधा का प्रयोग कर सोशल मीडिया पर पेपर लीक संबंधी भ्रम फैलाया जा रहा है. बोर्ड एवं @Uppolice इन प्रकरणों की निगरानी के साथ इनके सोर्स की गहन जांच कर रहा है. परीक्षा सुरक्षित एवं सुचारू रूप से जारी है.’ बोर्ड ने कहा है कि, ‘Twitter तथा Telegram इत्यादि पर ग्रुप बनाकर प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने का झांसा देने वाले ठगों से सावधान रहें. ऐसे समूहों की निगरानी करते हुए UP STF तथा Cyber Cell द्वारा कठोर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया जा चुका है.’

UP Police Constable Bharti Paper Leak 2024

 🔺
इससे पहले भी बोर्ड ने परीक्षा शुरू होने से पहले उम्मीदवारों से अपील करते हुए पोस्ट किया था कि, ‘अपने माता-पिता की मेहनत की कमाई को, किसी ऐसे व्यक्ति पर विश्वास करने में बर्बाद न करें, जो आपसे कहता है कि वे आपको पास करने में मदद कर सकते हैं. केवल आप ही अपनी मदद कर सकते हैं. अनुचित साधन आपको जेल पहुंचा देंगे. क्या आप अपराधी बनना चाहते हैं और पकड़े जाना चाहते हैं या एक पुलिस अधिकारी बनना चाहते हैं जो अपराधियों को पकड़ता है? तय करना.’





Tags

Ads Right 1

Ads Right 2

в